ताजा खबरदेशब्रेकिंग न्यूज़

पटना : अब नए अंदाज में दिखेंगे एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स, महिलाओं के लिए चूड़ीदार डिजाइन वाली यूनिफॉर्म पसंद की गई है तो वहीं पुरुष भी अब सूट में नजर आने वाले हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया बीते 6 दशकों के बाद स्टाफ की यूनिफॉर्म में परिवर्तन करने जा रहा है

सन 1962 में दिवंगत JRD टाटा के समय फ्लाइट कंपनी की एयर होस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाएं यूनिफॉर्म के तौर पर में स्कर्ट, जैकेट और टोपी पहना करती थी। जिसके बाद स्पोर्ट साड़ियों की वर्दी महिला स्टाफ के लिए चुना गया। उस समय टाटा एयरलाइंस की अधिकतर एयर होस्टेस या तो एंग्लो इंडियन हुआ करती थी या फिर यूरोपीय मूल की हुआ करती थी

पटना, 26 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जल्द ही एयर इंडिया फ्लाइट के क्रू मेम्बेर्स एक नए लुक में दिखने वाले है। इस साल के 11वें महीने यानी नवंबर तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म का उपहार के तौर पर मिलेगा, इस बात की घोषणा एयर इंडिया ने अगस्त के माह में कर दी थी। अब फ्लाइट अटेंडेंट्स एक नए अवतार में दिखने वाले है। गौर करे कि महिलाओं के लिए चूड़ीदार डिजाइन वाली यूनिफॉर्म पसंद की गई है तो वहीं पुरुष भी अब सूट में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया बीते 6 दशकों के बाद स्टाफ की यूनिफॉर्म में परिवर्तन करने जा रहा है। इससे पहले सन 1962 में दिवंगत JRD टाटा के समय फ्लाइट कंपनी की एयर होस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाएं यूनिफॉर्म के तौर पर में स्कर्ट, जैकेट और टोपी पहना करती थी। जिसके बाद स्पोर्ट साड़ियों की वर्दी महिला स्टाफ के लिए चुना गया। उस समय टाटा एयरलाइंस की अधिकतर एयर होस्टेस या तो एंग्लो इंडियन हुआ करती थी या फिर यूरोपीय मूल की हुआ करती थी। उस वक्त इन स्पोर्ट साड़ियों को बिन्नी मिल्स ने डिज़ाइन किया था। सूत्रों के अनुसार अब एयर इंडिया फ्लाइट के क्रू की न्यू यूनिफार्म मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डिज़ाइन करनें वाले है। हालांकि, उनकी ओर से इस बारे में अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। गौर करे कि विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय होने के बाद अब इसके स्टाफ की भी यूनिफॉर्म सेम ही रहेगी। एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने 10 अगस्त को इसे लेकर घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि- एयरलाइन की न्यू यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button