किशनगंज : मोबाइल छिनतई गिरोह का 5 अपराधी गिरफ्तार, चोरी के 20 मोबाइल, दो टैब और एक लैपटॉप किया बरामद
तीन दिन पहले किशनगंज रेलवे स्टेशन से कोचाधामन बलिया निवासी रितेश कुमार यादव ट्रेन से बहार जा रहे थे कि ट्रेन खुलते ही आपरधियों के द्वारा मोबाइल छीनकर युवक को ट्रेन से गिरा दिया था जिसके कारण युवक की मौत हो गई थी

किशनगंज, 13 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कटिहार क्राइम ब्रांच, जीआरपी किशनगंज व टाउन थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी। खगड़ा सर्किट हाउस कालू चौक के पास राज्यस्तरीय गिरोह के 5 सदस्यों को चोरी के मोबाइल, लेपटॉप व दर्जनों सीम के साथ रंगों हाथ गिरफ्तार किया है। गौर करें कि विगत कई माह से किशनगंज रेलवे स्टेशन से लेकर कटिहार व इस्लामपुर के बीच मोबाइल छीन कर फरार हो जाने वाले गिरोह काफी सक्रिय होकर घटना को अंजाम देते हैं। तीन दिन पहले किशनगंज रेलवे स्टेशन से कोचाधामन बलिया निवासी रितेश कुमार यादव ट्रेन से बहार जा रहे थे कि ट्रेन खुलते ही आपरधियों के द्वारा मोबाइल छीनकर युवक को ट्रेन से गिरा दिया था जिसके कारण युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही रेल पुलिस व रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम अनुसंधान में लग गई और घटना को अंजाम देने वाले अपराधी रूईधासा निवासी अरबाज खान ऊफ झोआ को बडे ही नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। झोआ की गिरफ्तारी के बाद चोरी की समान खरीदने वाले राज्यस्तरीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में रेल पुलिस क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सैयद एहसान अली, रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार व सदर थाना के तेजतर्रार एएसआई संजय कुमार यादव की टीम ने खगड़ा सर्किट हाउस कालू चौक के पास से सादे लिबास में जाल बिछाकर चोरी के समान के सरगना पिता पुत्र सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सरगना ओम प्रकाश तिवारी व उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया। इस दौरान 20 मोबाइल, 2 लेपटोप व दर्जनों सीम भी जब्त कर लिया गया है।


