प्रमुख खबरें

महम्मदपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन।…

शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों का किया गया निः शुल्क स्वास्थ्य जाँच।।..

सोनू यादव /एकंगरसराय(नालन्दा) रविवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महमदपुर के प्रांगण में कौशिल्या फाउंडेशन पटना एवं बिहार अलूमन्नी एशोसिएशन ऑफ़ नवोदय के सहयोग से निः शुक्ल स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कृष्ण मोहन सिंह संयुक्त आयुक्त(राज्य कर,जीएसटी)के द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर कृष्ण मोहन सिंह ने स्वास्थ्य जाँच शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने की जरूरत है। छोटी छोटी बीमारियों का समय पर इलाज नही होने पर बड़े बीमारियों का रूप ले लेता है।इस शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित करीब 5 सौ से अधिक लोगों का निः शुक्ल जाँच कर दवाइयां एवं उचित सलाह दिया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह जदयू जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा ने कहा कि यह निः शुक्ल स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन शिक्षक सह प्रखर समाजसेवी स्व0 नरेन्द्र प्रसाद के स्मृति दिवस पर किया गया है।लोगों ने स्व0 नरेन्द्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर कौशलेंद्र कुमार,एकंगरसराय व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा,जदयू जिला महासचिव पूर्व मुखिया आरके सिंह, एकंगर डीह पैक्स अध्यक्ष तरूण कुमार, अशोक कुमार, अनुज कुमार, संजय यादव, चिकित्सक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ0अमरेश कुमार सिंह,वाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 आशुतोष कुमार मिश्रा, दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्वीटी कुमारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रशांत कुमार, फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ0 मनोहर कुमार, लेक्रोस्कोपी सर्जन डॉ0 सतीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 अंकित कुमार,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रवीण कुमार, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ0 मनीष कुमार,शिक्षाविद नवलकिशोर प्रसाद,संजय कुमार, पंकज कुमार समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे।


फोटो:- शिविर में आये हुए अतिथियों को स्वागत करते हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button