सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर के एक से एक हैरतअंगेज कारनामे उजागर मुख्यमंत्री सड़क निर्माण कार्य योजना के नाम आवंटित राशि से संवेदक व विभाग की मिलीभगत से उड़ाई जा रही गुलछर्रे।

सहरसा/धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर के एक से एक हैरतअंगेज कारनामे उजागर हो रहा है। मुख्यमंत्री सड़क निर्माण कार्य योजना के नाम आवंटित राशि संवेदक व विभाग की मिलीभगत से गुलछर्रे उड़ाई जा रही है। सड़क निर्माण योजना के नाम एक टिकट पर दो खेल खेला जा रहा है। इसका एक उदाहरण है ग्रामीण कार्य विभाग से संचालित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरोजा पंचायत के बलवा-बख्तियारपुर मेन पथ से कानू टोला पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं विधायक युसुफ सलाहउद्दीन ने संयुक्त रूप से गत वर्ष 24 जनवरी 2021 को किया था। उक्त सड़क का निर्माण कार्य एक सप्ताह पूर्व ही पूरा किया गया है। उक्त सड़क में चार-पांच पुलिया के भी निर्माण किया गया है।वर्तमान में उक्त सड़क की स्थिति यह है की पिचिंग उखड़ने लगी है। पुलिया एप्रोच में गड्ढे बनने लगे हैं। उक्त नव निर्मित सड़क पर जहां जहां ज्यादा गड्ढे हो गये वहां मिट्टी डालकर ढंक दिया गया है। सबसे चोंकनेवाली बात तो यह की संवेदक व विभाग द्वारा जिस स्थान पर शिलापट लगाकर सांसद व विधायक से सड़क का शिलान्यास कराया गया। वहां न तो उक्त टोला है एवं न ही सड़क है।
शिलापट्ट में बलवा-बख़्तियारपुर मेन पथ से क़ानूटोला तक सड़क निर्माण अंकित है। ज्ञात हो की शिलापट से करीब दो-तीन सौ मीटर की दूरी पर बलवा-बख़्तियारपुर मेन पथ है। जो पूर्व से निर्मित है। विभाग व संवेदक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला यह है की निर्मित सड़क पर पारदर्शिता के लिये अब तक कार्य योजना की पूर्ण विवरणी, प्राक्कलित राशि व सड़क लंबाई की कोई बोर्ड तक नही लगाया गया है।जिस कारण ग्रामीणों को सड़क निर्माण से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नही मिल रही है।ग्रामीणों का कहना है विभाग व संवेदक की सांठ गांठ से सड़क निर्माण कार्य के नाम पर एक टिकट पर दो खेल की साजिश कर सरकारी राशि का बंदरबाट करने का इरादा है। शिलापट पर अंकित विवरण के अनुसार सड़क निर्माण कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता तथा संवेदक प्रसून कुमार सिंह हैं। ग्रामीणों ने उक्त मामले की मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,कोसी आयुक्त आदि से जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।