राज्य

एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के द्वारा भभुआ, कैमूर के दुर्गा वाटिका में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(प्रेस विज्ञप्ति)

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के द्वारा भभुआ, कैमूर के दुर्गा वाटिका में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार (17 अक्टूबर23) को किया गया।

एमएसएमई के सहायक निदेशक संजीव आजाद, जिला अग्रणी प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक सुभाष चंद्र , जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड के नीलेश पटेल जिला उद्योग केंद्र कैमूर के परियोजना प्रबंधक हेमलता कुमारी, एमबीडी कंप्यूटर सेंटर भभुआ के निदेशक प्रमोद कुमार एवं कार्यक्रम संयोजक अंकेश कुमार ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 75 छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया हिस्सा ।

एमएसएमई के सहायक निदेशक संजीव आजाद ने विभाग के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए भावी उद्यमियों को एमएसएमई द्वारा उद्यम स्थापित करने में मिलने वाली सुविधाओं का विशेष जिक्र किया। सुभाष चंद्रा , जिला अग्रणी प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, कैमूर ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उद्यमियों को सहयोग का भरोसा दिया । निलेश पटेल, जिला विकास पदाधिकारी, नाबार्ड, कैमूर ने अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीँ, अंकेश कुमार ने उद्योग लगाकर अपने क्षेत्र के विकास एवं बेरोजगारी दूर करने का आहवान किया। जिला उद्योग केन्द्र कैमूर के परियोजना प्रबंधक हेमलता कुमारी ने भी महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया । प्रमोद कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
**

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!