किशनगंज में अवैध रेलवे ई-टिकट बिक्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

किशनगंज,06जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किशनगंज और सीआईबी एनजेपी की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई कोचाधामन प्रखंड के कन्हैयाबारी क्षेत्र में की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कौसर आलम, निवासी कोचाधामन थाना क्षेत्र, के रूप में हुई है। टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से 3 ई-टिकट (मूल्य ₹8,010), 3 पुराने ई-टिकट (मूल्य ₹11,901.70), एक मोबाइल फोन, एक सीपीयू और एक कंप्यूटर मॉनिटर जब्त किया है।
आरपीएफ निरीक्षक एच.के. शर्मा ने बताया कि एनजेपी सीआईबी को अवैध टिकट बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने कन्हैयाबारी स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। मौके पर मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बारीकी से जांच की गई, जिसमें अवैध ई-टिकट बिक्री की पुष्टि हुई।
जांच में सामने आया कि आरोपी व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से वाणिज्यिक उद्देश्य से टिकट बना रहा था, जो कि रेलवे के नियमों के विरुद्ध है। इस मामले में भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
छापेमारी टीम में सीआईबी एनजेपी के नितिन कुमार, एम.के. बैरवा, एस.आर. सिंह, एल. सेन, डी. चक्रवर्ती समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कब से यह अवैध गतिविधि कर रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं।