District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बकरीद को लेकर सदर थाना परिसर में एसडीएम के अध्यक्षता शांति समिति ने की बैठक आहूत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को सदर थाना परिसर में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता तथा एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, अंचलाधिकारी समीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, के द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे जिले में ईद उल जोहा (बकरीद) को प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में मनाने तथा बकरीद की नमाज अदा के दौरान सभी सदस्य फील्ड में रहते हुए लोगों को आपसी भाईचारे के रूप में उत्साहपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित करें। एसडीएम तथा एसडीपीओ द्वारा जिलावासियों को बकरीद पर्व पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लोगों से अनुरोध किया गया कि इस त्योहार को उत्साह एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाये। शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है, जो अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते रहे कि अच्छे माहौल में बकरीद पर्व मनायें। जिलावासियों से तथा शांति समिति के सदस्यों से एसडीएम तथा एसडीपीओ ने अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद/अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करते हुए मैसेज को भेजने वाले अथवा फॉरवर्ड करने वाले व्यक्ति या ग्रुप एडमिन के विरुद्ध संबंधित थाने को त्वरित रूप से सूचित करेंगे। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि साइबर सेनानियों तथा साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर काफी बखूबी से नजर बनाए हुए बैठी हैं। कहीं भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बैठक में एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, अंचलाधिकारी समीर कुमार, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, प्रक्षिशु एसआई कुणाल कुमार, राहुल कुमार, रामलाल भारती, एएसआई संजय कुमार यादव, सुमेश कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता उस्मान गनी, देवन यादव, वार्ड पार्षद कलीमुद्दीन, एमके रिजवी, जाहेदुर रहमान, रेडक्रॉस सचिव मिक्की साहा, समाजसेवी मनीष जलान, इमाम अली चिंटू, शिवनाथ मल्लिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button