किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कारमेल मिशन शतरंज में 300 खिलाड़ियों ने लिया भाग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शहर के चकला क्षेत्र में अवस्थित कारमेल मिशन स्कूल में सोमवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय के निदेशक बिन्नी मेरी आईसक ने कहा कि जूनियर विद्यार्थियों के लिए इन दिनों शतरंज खेल का महत्व काफी बढ़ गया है। इसीलिए वे वर्ष 2015 से ही शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम चेस-इन-स्कूल के माध्यम से अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को इस खेल का प्रशिक्षण जिला शतरंज संघ के द्वारा उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि उनके तर्कशक्ति में स्वत: वृद्धि हो सके और वे मेधावी बनें।संघ के संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के सह-संयोजक निरोज खान एवं उनके सहयोगी मो अमानुल्लाह ने बताया की सारे प्रतिभागियों को कुल 10 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में असरारुल अल्तमास, रफत इलाही, मखदूम अशरफ, मो० सदार आलम, अंशु प्रिया, सना सईद, स्वाती कुमारी, मेहरीन, सुप्रिया एवं सोनी कुमारी ने बाजी मारी। वहीं मो० नादीम अख्तर, कालेब मिनी, प्रतीक, रजत शर्मा, अन्ना थाम कम आनंद, मुस्कान कुमारी, दीक्षा, दाहिका, श्वेता एवं अदिति वैभव को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि आदित्य नारायण, देवराज, मो० शकील अख्तर, कामरान रेजा, निधि शर्मा, आराधना कुमारी, आरुषि, नैनिका, शमा एवं फलक को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। विद्यालय के प्राचार्य अनु पी बी ने सूचित किया कि इन विजेताओं को अगले किसी नियत तिथि में प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। व्यवस्था संभालने में विद्यालय के प्रबंधक डॉ जॉनसन के आईसक, लेखापाल इनामुल हक, आंकेक्षक रेजी जॉर्ज, शिक्षकवृंद यथा जोवीस, दीपक, जयप्रकाश, अवंतिका, सीजा, अरबाज, संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार एवं अन्य ने महती भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!