ब्रेकिंग न्यूज़

Nyk Patna ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Nyk Patna ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

पटना/ संपतचक
नेहरू युवा केन्द्र, पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्राम संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय, चैनपुर, सम्पतचक के खेल मैदान में मंगलवार को समापन किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बृजेश कुमार एवं भास्कर सिंह राजपूत के नेतृत्व में पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रधानाध्यापक प्रभाकर प्रभात रंजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन श्रीवास्तव, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सम्पतचक प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक रंजीत कुमार एवं पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के सलाहकार समिति के सदस्य प्रेमचन्द्र कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही। पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के सचिव दीपक कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से केवल मनोरंजन नहीं होता है बल्कि मानसिक एवं शारीरिक विकास भी होता है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभाकर प्रभात रंजन ने कहा कि खेलकूद से खेल के साथ-साथ हम सभी में प्रेम की भावना भी विकसित होती है, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में खिलाड़ियों एवं युवाओं की अहम भूमिका होती है।

पाटलिपुत्र यूथ फाउंडेशन के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र, पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्राम संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में पुरूष कबड्डी, पुरूष वॉलीबॉल, चार सौ मीटर पुरूष दौड़, लंबी कूद एवं महिला बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया जिसमें सम्पतचक प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामों से लगभग एक सौ पचास खिलाड़ियों ने भाग लिया। मौके पर प्रखंड बिहटा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार एवं शौरभ कुमार मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button