अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभागार में वर्ष 2021-22 में मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 28 केंद्राधीक्षक को प्रशस्ति पत्र प्रदान करें सम्मानित किया गया। वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी के निरीक्षण के क्रम में दो विद्यालय क्रमशः मध्य विद्यालय खोरागाछ सिकटी एवं मध्य विद्यालय बरदाहा सिकटी के विद्यालय प्रबंधन, पठन-पाठन, सप्ताहिक बैठक, परिसर की स्वच्छता आदि को लेकर एचएम संजय नंदन विश्वास एवं राजेश कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
