किशनगंज : बीएसएफ द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में कपड़ा वितरण कैंप का किया अयोजन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) 72वीं बटालियन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को कपड़ा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्य में बल के कार्मिकों की पत्नियां भी अपनी कल्याणकारी संस्था बावा के अंतर्गत ऐसे सामाजिक दायित्वों के निर्वाह में अपनी प्रमुख भूमिका अदा करती हैं। जो समाज एवं देश के लिए एक नई मिशाल होती है। इसी तरह के आयोजनों की श्रृंखला में उत्तर दिनाजपुर जिले की भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 72वीं बटालियन के सीमावर्ती क्षेत्र नरगांव, नरगुन तथा उक्षबासा में निःशुल्क कपडा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन चीतरंजन सरकार उप प्रधान साहापुर टू ने किया। इस समारोह में 72वीं वाहिनी के बावा सदस्यों के अलावा परमजीत सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी तथा करूणेश त्रिपाठी, सहायक समादेष्टा कम्पनी कमाण्डर ‘ए’ गुल्म, ऋषिकेश चन्द्र शर्मा, सहायक समादेष्टा, त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक समादेष्टा, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य कार्मिक भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों, पुरुषों व महिलाओं को लगभग 200 रेडिमेड कपड़ों का वितरण किया गया। आयोजन में शामिल सीमावर्ती ग्रामीणों ने बावा 72वीं बटालियन की इस पहल की प्रशंसा की। बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सीमावासियों के दिलों में बीएसएफ के प्रति विश्वास, सहयोग और आपसी तालमेल को मजबूत करना है।