ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एफ ओ बी, गया ने किया महिलाओं में कोविड 19 टीकाकरण एवं विश्व स्तनपान पर जागरूकता कार्यक्रम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया  द्वारा महिलाओं में कोविड 19 टीकाकरण एवं विश्व स्तनपान सप्ताह विषय पर कैमूर के कुदरा प्रखंड परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कुदरा की सीडीपीओ रीता कुमारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कुदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार मौजूद थे। अन्य अधिकारियों में संजय कुमार बीपीएम जीविका कैमूर रंजीत कुमार डीपीआरओ कुदरा उपस्थित थे।

अशोक कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी, कैमूर ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के सुरक्षा कवच को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य किये जायें।सभी लोग कोविड का टीका अवश्य लें ताकि  इस महामारी से बच सकें।

रीता कुमारी, सीडीपीओ, कैमूर ने गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को खासकर कहा कि वे भी कोविड का टीका ले सकती हैं। उन्होंने विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में बताते हुए कहा कि मां का पहला पीला दूध बच्चों के लिए अमृत होता है।संजय कुमार, बीपीएम, जीविका कैमूर ने भी स्तनपान के महत्व को बताया।

 

इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। प्रश्नोत्तरी के विजेताओं- निशु कुमारी, राकेश कुमार, संजय कुमार, मालती देवी, सरोज देवी, हेमलता,आरती और अन्य को विभाग की ओर से मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।

 

मंच का संचालन कैमूर के जिला युवा अधिकारी सुशील कोशियार ने किया। विषय प्रवेश,अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन एफ ओ बी, गया के बुलंद इकबाल गया ने किया।

***

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!