District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई

किशनगंज, 06 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्तिथ कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में डीएम द्वारा विभागवार सभी योजनाओं, कार्यों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी बारी से तकनीकी पदाधिकारी, अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं, कार्यों की जानकारी दी।

गौरतलब है कि 20 जुलाई 2024 को भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई थी। डीएम ने आज की बैठक में प्रस्तावित कार्यों का कितना अनुपालन हुआ इसकी समीक्षा की।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, किशनगंज के द्वारा कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत अलता-बरबट्टा पथ के 15वीं किलोमीटर में पुल एवं पहूंच पथ का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य जारी है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, किशनगंज द्वारा बताया गया कि डुमरिया वार्ड नंबर-28 एवं 30 में छठ घाट निर्माण हेतु तालाब बन गया है। उक्त योजना का निर्माण कार्य निविदा की प्रक्रिया में है और जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छठ पर्व से पूर्व इस कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, बहादुरगंज द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत, बहादुरगंज अन्तर्गत बाजार समिति में टेंपो स्टैण्ड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने किशनगंज शहर के सारे ख़राब स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द ठीक करवाने का आदेश नगर परिषद, किशनगंज को दिया।

भवन निर्माण विभाग, किशनगंज के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण का 100 बेड छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द इस छात्रावास को SAI को हस्तानांतरण कराने का निर्देश दिया। दौला पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम तुषार सिंगला ने आश्रय स्थल में टूटे हुए शीशे का संज्ञान लेते हुए इसे जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया। सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल, किशनगंज ने बताया कि सर्किट हाउस मरम्मतिकरण का कार्य निविदा प्रक्रिया में है और कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र भवन का विभाग से प्राप्त आवंटन के आलोक में मरम्मतिकरण कार्य करने का निर्देश दिया।

गौर करे कि ठाकुरगंज में ग्रिड सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। कार्यपालक अभियंता, विद्युत संचरण प्रमंडल, किशनगंज ने बताया कि यह कार्य सितंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। समीक्षा में उक्त कार्य स- समय पूर्ण करने का निदेश हुआ। बैठक में बताया गया कि construction of 220 K.V Kishanganj (New)-Thakurganj (52 km) and 132 K.V Araria -Thakurganj (86 km) Transmission line का भी कार्य प्रगति पे है और इसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि AMRUT Water Supply Scheme (Phase-I & Phase-II) के माध्यम से नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत आच्छादित वार्डों में नियमित जलापूर्ति की जा रही है। किशनगंज शहरी क्षेत्र में हो रहे लीकेज को ठीक कराया जा रहा है, साथ ही क्षतिग्रस्त HSC को ठीक कराया जा रहा है। समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा निदेश किया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जल जांच कराकर प्रतिवेदन स्थानीय, जिलास्तरीय PHED के प्रयोगशाला से करवाकर समर्पित किया जाए और Iron मुक्त जलापूर्ति 24X7 उपलब्ध कराया जाए। समीक्षा में Toll Free नंबर भी जारी करने का निर्देश दिया गया।

बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पूर्णियां के द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अंतर्गत एएमयू में 100 आसन वाला बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि अगले एक सप्ताह के अंदर इस छात्रावास को जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज को हस्तानांतरण किया जाए। एससी एसटी अंतर्गत पुराना छात्रावास जिसमें आवासीय विद्यालय संचालित था, उसमें 100 बेड का छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है और उप महाप्रबंधक ने कहा कि वर्ष 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। एससी एसटी विभाग में 720 बेड(520 से बढ़ाकर 720 बेड किया गया) का प्लस टू उच्च विद्यालय मोतीहारा, किशनगंज में निर्माण पूर्ण कर लिया गया है और जिलाधिकारी का निदेश है कि इसे एक सप्ताह के अंदर हस्तानांतरण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने हाइवे में बढ़ते हुए दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए नेशनल हाइवे डिवीजन, पूर्णियां को निर्देश दिया की जल्द से जल्द हाइवे के रोड का मरम्मतिकरण कार्य पूर्ण किया जाए। तीनों नगर परिषद में कोविड के बाद जितने भी प्रोजेक्ट आये है या योजना विभाग को भेजी है उसका सूची बनाने का निर्देश दिया गया। तीनों नगर परिषद पेंडिंग कार्यों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। नल जल का मौखिक सत्यापन का निर्देश दिया गया। नगर परिषद किशनगंज का वार्ड-33, 34 में ज्यादा लाइट खराब है उसको जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में एडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, प्रशिक्षु सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आतिफ इकबाल, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ, ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button