राजनीति

  *राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान से मिलकर उनके पुत्र के असामयिक निधन पर जताया शोक*

ऋषिकेश पांडे/देश के विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पटना आगमन पर एयरपोर्ट से सीधे बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के सरकारी आवास पर जाकर उनके इकलौते पुत्र आयान अहमद खान के असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं जताई। राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी सचिव द्वय सुशील कुमार पासी और शाहनवाज आलम सहित वरिष्ठ नेता भी संवेदना जताने पहुंचे।

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने डॉ शकील अहमद खान को हिम्मत और ढांढस बढ़ाया और कहा कि आपके साथ इस दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!