किशनगंज : प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन "सेव द चिल्ड्रन" द्वारा नुक्कड़ नाटक की टीम को बुलाया गया, एवं डीआरडीए परिसर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया
किशनगंज, 13 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह का आयोजन सोमवार 12 जून से किया जा रहा है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन “सेव द चिल्ड्रन” द्वारा नुक्कड़ नाटक की टीम को मंगलवार को बुलाया गया। डीआरडीए परिसर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त-सह-प्रभारी जिलाधिकारी, स्पर्श गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक की टीम को रवाना किया गया। गौर करे कि इस टीम द्वारा लगातार एक सप्ताह तक किशनगंज के विभिन्न क्षेत्रों में बाल श्रम उन्मूलन हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में 13 जून को धावा दल के द्वारा शहरी क्षेत्र से 11 बाल श्रमिकों को मुक्त भी किया गया। प्रभारी डीएम के द्वारा पूरी टास्क फोर्स की टीम को बधाई दी गई एवं निर्देश दिया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहे। इस कार्यक्रम में जिले के सहायक निर्देशक, बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी, श्रम अधीक्षक वीरेंद्र महतो, सेव द चिल्ड्रन के मो० अलीम, पंकज झा एवं अन्य शामिल हुए।