अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : पिकअप में ले जा रहे 06 गौवंश सहित दो तस्कर गिरफ्तार

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की एफ-समवाय की वाह्य सीमा चौकी टावलवीटा के जवानों द्वारा गुप्त सुचना पर किया गया कार्रवाई

किशनगंज, 13 जून (के.स.)। फरीद अहमद, मंगलवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की एफ-समवाय की वाह्य सीमा चौकी टावलवीटा के जवानों द्वारा गुप्त सुचना एवं कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के निर्देशन के आधार पर विशेष गश्त के दौरान गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-108/10 से 06 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) ग्राम-अदारगुड़ी, पेट्रोल पम्प के समीप 06 गौवंश (भैस) लदे एक बोलेरो पिकअप सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन गौवंश को बोलेरो में भर कर अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। बोलेरो पिकअप सं०-BR-07GB-4178 में 03 भैंसों सहित 03 भैंस के बच्चे लदे थे। गिरफ्तार किये गए तस्करों में सुरेश राय, पिता-बुधु राय, मथूआधर्मपुर, पोस्ट-खेरी दिल्मानपुर बोहर, थाना-खानपुर, जिला-समस्तीपुर निवासी और राकेश राय, पिता-जगदीश राय शामिल थे। जप्त किए गए सभी गौवंश (भेंस) एवं ट्रक को तस्करों समेत आवश्यक कागजी कार्यवाही के साथ पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button