किशनगंज : जिले में ओवरलोड पर विराम नहीं, धड़ल्ले से जारी
ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट, डे मार्केट पौआखाली रूट पर रोजाना परिवहन नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन धरल्ले से जारी रहता है

ओवरलोड वाहनों के परिचालन से कई प्रकार की क्षति हो रही है जिसमें से सड़क का खराब होना, सरकारी राजस्व को लाखों करोड़ों का क्षति होना शामिल हैंकिशनगंज, 11 नवंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट, डे मार्केट पौआखाली रूट पर रोजाना परिवहन नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन धरल्ले से जारी रहता है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से कई प्रकार की क्षति हो रही है जिसमें से सड़क का खराब होना, सरकारी राजस्व को लाखों करोड़ों का क्षति होना शामिल हैं। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से एंट्री माफियाओं को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है तभी तो ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर चौक चौराहों पर एंट्री माफिया के लोग सक्रिय होकर पहरा दे रहे हैं और वाहनों को पास करवाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कभी भी जब ओवरलोड वाहन को जप्त किया जाता है तब कुछ ही समय में दर्जनों दर्जन लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच जाती है। ओवरलोड वाहन को जप्त करते ही दो चार मोटरसाइकिल सवार लोग अफसर के आगे पीछे करने लगते हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि एंट्री माफिया के गुर्गों सक्रिय होकर पहरा देते है।