Uncategorizedप्रमुख खबरें

नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने किया 20 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

भारतीय खेल कला संस्कृति संवर्धन के लिए आज के कबड्डी प्रतियोगिता मे नयागांव जूनियर ने 9 अंक के साथ रही विजेता जी हां भारत का राष्ट्रीयर खेल कबड्डी से नैतिक जनमंच वेलफेयर ट्रस्ट ने खेल कला संस्कृति संवर्धन के नाम से कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों में खेल कला और संस्कृति का विकास कर समाज के मुख्यधारा से जोड़ना है ।इसी कड़ी में आज की कबड्डी को दो चरणों में आयोजन किया गया । जिसमें कुल 4 टीम ने हिस्सा लिया। पहले चरण में रामपुर वर्सेज बाँसगाँव के बीच हुआ।जिसमें रामपुर की टीम जीत हासिल की। दूसरे चरण में मलकौली जूनियर वर्सेज नयागांव जूनियर के बीच खेला गया। जिसमे नयागांव जूनियर्स विजेता रही।
फाइनल राउंड में दोनों उपविजेता टीम नयागांव जूनियर्स और रामपुर सीनियर्स के बीच कबड्डी 40 मिनट के लिए शुरू हुआ ।जिसमें निर्धारित समय में ही नयागांव जूनियर्स ने 9 अंको से रामपुर सिनियर्स को हराकर अपना दबदबा कायम किया। कबड्डी के तिकड़म पछाड़ व पकड़ने की कला सैकड़ों दर्शकों को मोहित कर रहा था ।लोग कबड्डी के इस अनोखे अजीब तौर तरीके को देखकर प्रफुल्ल हो रहे थे।जानकारी के लिए बता दें कि इनमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं ।जो राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। लेकिन सही गाईड और सहयोग के बिना आज वे हतोत्साहित और ठगे से महसूस कर रहे हैं ।इस बीच नैतिक जागरण मंच का यह कार्यक्रम बच्चों को के लिए काफी उत्साहवर्धक सिद्ध हो रहा है। कबड्डी की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री प्रकाश कमांडेंट 21 वीं वाहिनी के उपस्थिति में शुरू हुआ। सबसे पहले सभी ने राष्ट्रगान गाए। उसके बाद नैतिक जागरण मंच के सचिव निपपू कुमार पाठक, खेल व कला विभाग की महिल अध्यक्ष श्रीमती शशि पाण्डेय और श्रीमती लक्ष्मी खत्री श्री टुनटुन प्रसाद, श्री हरिकिशुन जी ने अंगवस्त्र से कमांडेंट श्री प्रकाश का अभिवादन किए। तत्पश्चात आमंत्रित पत्रकार सच न्यूज़ के उपसंपादक श्री प्रसून पुष्कर और संवाददाता श्री रवि कुमार गुप्त प्रभात खबर के श्री जयप्रकाश वर्मा को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।कबड्डी खेल के कोऑर्डिनेटर जनार्दन जनार्दन पटेल के बेहतरीन सहयोग और बेहतरीन कार्य सैली के लिए अंग वस्त्र समर्पित करके सम्मानित किया गया। विजेता और उप विजेता टीम को प्रतिकात्मक ट्रॉफी पुरस्कृत किया गया । खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट छोटू को , बेस्ट रेडर राकेश कुमार तथा बेस्ट डिफेंडर के रूप में अजीत कुमार को चयनित किया गया। जहां रेफरी के रूप में परवेज अख्तर और सोनू कुमार ने काम किए ।वहीं कमेंटेटर के रूप में प्रदीप कुमार और स्कोरर के रूप में राजीव कुमार को भी 14 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!