किशनगंज : केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य बनने पर सांसद का किया जोरदार स्वागत
क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर पहुंचने पर मुखिया पिंटू चौधरी ने बुके और साल पहनाकर स्वागत किया गया
किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सांसद डा. जावेद आजाद का ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य बनने पर जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय बिशनपुर पहुंचने पर मुखिया पिंटू चौधरी ने बुके और साल पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, मुखिया सोहराब आलम, वार्ड सदस्य, कुमार प्रखर आर्य, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरवर आलम, महेश राम, राजेश जैन, मुकेश सिंघल, सहनवाज हैदर, अंजर आलम, नूर अख्तर, मो. असलम, जंगी आलम, रहबर कौनन, नसीर आलम, तारिक आलम, किशोर साह, सोयम आलम, राशिद अंसारी, अवसर आलम, प्रफुल्ल झा, टुनटुन मल्लिक, बाबुल राशिद, आजाद आलम, अनवर आलम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद होकर सांसद का स्वागत किया। मुखिया पिंटू चौधरी ने सांसद डा. जावेद आजाद को निशेंद्ररा घाट में पुल निर्माण, बिशनपुर में उप डाक घर भवन निर्माण कार्य का मांग पत्र भी दिए।