District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक

अभियान को सफल बनाने में अंतर्विभागीय समन्वय जरूरी

किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले में 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारा का आयोजन किया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित पुरुष नसबंदी पखवारा दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। पहले चरण में 27 नवंबर से 03 दिसंबर तक दंपति संपर्क सप्ताह व इसके दूसरे चरण में 04 से 16 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में अंतर्विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सिविल सर्जन के द्वारा मिशन परिवार विकास के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गयी। शत-प्रतिशत लक्षय की प्राप्ति के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया एचएससी स्तर पर परिवार नियोजन मेला के लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने व आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से ई रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रजनन दर एवं जनसंख्या वृद्धि में कमी लाने के लिए मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। मिशन परिवार विकास को सफल बनाने में सभी विभागों का आपसी समन्वय होना आवश्यक है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. अनवर हुसैन  ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दम्पति संपर्क सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसव पश्चात या गर्भपात पश्चात परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधन एवं परिवार कल्याण ऑपरेशन में पुरुषों की भागीदारी पर अधिक बल दिया जाएगा। साथ ही इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत उपलब्ध अस्थायी एवं स्थायी उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन पर अलख जगाने की नई पहल की गयी है। सास-बहू एवं बेटी के माध्यम से परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाई जा जाएगी। मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान सास-बहू व बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के कुशल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एएनएम को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि विवाह के सही उम्र, लड़के के 21 एंव लड़की की 18 वर्ष। शादी के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा। पहले एंव दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल। छोटा परिवार एंव सीमित परिवार के लाभ।परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधन के बारे में जानकारी। इन बिन्दुओं पर जागरूक किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button