किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चैत नवरात्र को लेकर भक्तों ने तैयारी की शुरू, शुभ मुहूर्त में होगी कलश स्थापना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, चैत नवरात्र को लेकर भक्तों ने तैयारी आरंभ कर दी है। मंदिर कमेटियों द्वारा बैठक कर तैयारी को लेकर चर्चा की जा रही है। कई जगहों पर रंग-रोगन सहित पंडाल निर्माण कार्य भी जारी है। गौर करे कि पूरे जिले में आगामी 22 मार्च से 31 मार्च तक चैत नवरात्र मनाया जाएगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा। रुईधाशा महाकाल के पुजारी गुरु साकेत सिन्हा ने बताया कि इसबार चैत नवरात्र पर मां भगवती का आगमन नाव पर एवं प्रस्थान हाथी पर होगा। उन्होंने बताया कि चैत नवरात्र में 22 मार्च को सुबह 6:05 बजे से दोपहर 1:47 बजे तक शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की जाएगी। महानिशा पूजा 28 मार्च को सप्तमी व अष्टमी में मनाया जाएगा। महाअष्टमी की पूजा 29 मार्च को होगी। 30 मार्च को नवरात्र हवन के साथ श्रीराम जन्मोत्सव-रामनवमी मनाया जाएगा। कलश विसर्जन 31 मार्च को किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button