किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतरंज खेल को बढ़ावा देने हेतु मिल्लिया कन्वेंट सम्मानित

वर्ल्ड चेस फेडरेशन ने पूरे विश्व के विद्यालयों के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए चेस-इन-स्कूल के नाम से एक शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है, जिसे यह उनके द्वारा मान्यता प्राप्त शतरंज प्रशिक्षक (फिडे इंस्ट्रक्टर) के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करवा रहा है

किशनगंज, 22 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, यह सर्वजनविदित है कि बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन एवं मानसिक विकास हेतु शतरंज का खेल अतुलनीय है। इस खेल के अनुशीलन से बच्चों के तर्क शक्ति, मननशक्ति, स्मरणशक्ति, दूरदृष्टि, धैर्य आदि में उल्लेखनीय वृद्धि परिलक्षित होता है। इसी बात को ध्यान में रखकर वर्ल्ड चेस फेडरेशन ने पूरे विश्व के विद्यालयों के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए चेस-इन-स्कूल के नाम से एक शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है, जिसे यह उनके द्वारा मान्यता प्राप्त शतरंज प्रशिक्षक (फिडे इंस्ट्रक्टर) के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करवा रहा है। हमारे जिले के लिए खुशी की बात यह है कि जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने यह योग्यता अर्जित कर रखी है। अब वे वर्ष 2015 से ही संघ की ओर से इच्छुक विद्यालयों से वांछित सहयोग प्राप्त कर उनके विद्यार्थियों को इस खेल का विधिवत नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। इससे विद्यार्थी गण लाभान्वित होकर न सिर्फ अपनी पढ़ाई में बेहतर मनो निवेश कर पा रहे हैं बल्कि इस खेल में जिला एवं राज्य-स्तर पर सफलता अर्जित कर अपने कैरियर को एक नई दिशा दे पाने में भी सक्षम हो रहे हैं। इस सूत्र में शनिवार को शहर के भेरियाडांगी में अवस्थित मिल्लिया कन्वेंट इंग्लिश स्कूल में पहुंचकर जिला शतरंज संघ की ओर से संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा फीडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार ने उक्त विद्यालय में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए इस नेक कार्यक्रम को पिछले 8 वर्षों से लगातार चलाए जाने पर विद्यालय के निर्देशक इंजीनियर दानिश इकबाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने भी संघ के इस प्रयास की सराहना की एवं विश्वास दिलाया कि उनके विद्यालय में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी निर्बाध रुप से चलता रहेगा। क्योंकि देखा जा रहा है कि जो बच्चे इस खेल का नियमित अनुशीलन कर रहे हैं वे अपनी पढ़ाई, सूझबूझ, व्यक्तित्व विकास आदि में औरों से बेहतर सिद्ध हो रहे हैं। मौके पर प्राचार्य अमृता पांडेय, मैनेजमेंट कर्मी सन्नी कुमार, शिक्षक वी एन पांडेय, जुबेर हसन, साहेब एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!