राजनीति

मजदूर-किसान एवं गरीब विरोधी है मोदी सरकार – चन्द्र प्रकाश।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- पटना के सदाकत आश्रम स्थित सभागार में पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार क्रमशः अंशुल अभिजीत एवं मीसा भारती को भारी बहुमत से विजयी बनाने हेतु इन दोनों क्षेत्रों के इंटक से जुड़े पदाधिकारियों एवं कामगारों की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अंशुल अभिजित समेत इंटक से सम्बद्ध विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों एवं कामगारों ने प्रमुखता से भाग लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजित ने कहा कि वर्त्तमान मोदी सरकार में सर्वत्र अराजकता एवं तानाशाही का माहौल है, तथा देश में बेरोजगारी, महंगाई तथा भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है. देश के मजदूरों-कामगारों की स्थिति बदतर हो चुकी है. मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी के सहारे लोगों को ठगने का काम कर रही है. इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में सभी को पूरी तत्परता से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए इंडिया गठबंधन का हाथ मज़बूत करना है।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों-गरीबों-किसानों की विरोधी है. देश में धीरे धीरे मजदूरों की हकमारी की जा रही है और उनके हितों में बने सभी श्रम कानूनों को निरस्त/शिथिल करते हुए नए श्रम संहिता को लाया गया है. आज मजदूरों-किसानों-गरीबों का भरपूर शोषण हो रहा है, किन्तु उनकी आवाज़ सुनाने वाला कोई नहीं है. आज वक्त आ गया है कि हम सभी को एकजुट होकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकें तथा पूरी लगन से अपने मतों का प्रयोग करते हुए पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार क्रमशः अंशुल अभिजीत एवं मीसा भारती को भारी बहुमत से विजयी बनाना है।

इस मौके पर इंटक के जफर अहसन, उर्मिला देवी, रंजीत कुमार, अखिलेश पाण्डेय, प्रभात कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र कुमार, पवन कुमार, नवीन कुमार सक्सेना, विनोद कुमार, चैधरी पार्वती रमण, इंटक से सम्बद्ध विभिन्न यूनियन के नेता एवं कर्मचारीगण आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button