अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि, महज 48 घण्टों में 600 कार्टून शराब जब्त

जब्त की सूची…

  • एक ट्रक न०-एन०एल०-01 जी०-9834 को किया गया जप्त। 
    रॉयल गोल्ड का 98 कॉटन प्रत्येक में 12 पीस 750 एम्०एल०। 
    ओसियन ब्लू 197 कॉटन प्रत्येक में 48 पीस 180 एम्०एल०।  
    ओसियन ब्लू 198 कॉटन प्रत्येक में 12 पीस 750 एम्०एल०।  
    कुल:-4367 लीटर विदेशी शराब 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-

  • ट्रक का चालक कुलदीप शर्मा पिता खेमचन्द्र शर्मा सा०-60 फिट रोड अलवर थाना एवं जिला अलवर राज्य (राजस्थान)। 

पूर्णिया के एक बड़े शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की सूचना से शराब कारोबारियों में हड़कम्पलेकिन पुलिस अभी तक किसी बड़े शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि नही कर रही हैबताते चलें कि पुलिस कप्तान, पूर्णियाँ विशाल शर्मा को को गुप्त सुचना मिली की पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी खेप बिहार लाया जा रहा हैप्राप्त सुचना के अलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गयाप्राप्त सुचना के अलोक में गठित टीम के सदस्यों द्वारा बायसी थाना अंतर्गत डंगराहा पूल के पास सघन वाहन चेकिंग चलाया गया वाहन चेकिंग के क्रम में पश्चिम बंगाल की तरह से आ रही एक ट्रक न०-एन०एल०-01 जी०-9834 के चालक पुलिस बल को देखकर गाड़ी खड़ा कर भागने लगे टीम के सदस्ययों के द्वारा गाड़ी के चालक को पकड़ लिया गया तथा ट्रक के तलाशी के क्रम में ट्रक से विदेशी शराब का कॉटन था जिसे विधिवत जब्त कियाएवं पकड़ाये अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button