आग पर नियंत्रण को किया माक ड्रील।….
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/पीरो भोजपुर । अग्निशमन विभाग द्वारा अगलगी की घटनाओं से निपटने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पीरो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छवरही जंगल महाल के चपटही गांव में माक ड्रील कर आग पर नियंत्रण के तरीके बताए गए। छवरही जंगल महाल पंचायत की मुखिया फूल कुमारी देवी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पीरो
के अग्निशमन पदाधिकारी ने लोगों से मुखातिब होकर कहा कि आग लगने की स्थिति में घबडाने के बजाए धैर्य से काम लेने की जरूरत है। यदि विवेकपूर्ण तरीके से प्रयास किया जाए तो आग पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकता है उन्होंने कहा कि अक्सर आग लगने पर घबराहट की वजह से ज्यादा नुकसान हो जाता है। मॉकड्रिल के माइस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने के बाद उसे कैसे बुझाया जा सकता है । इसके तरीके लोगों को बताए। साथ ही आग नहीं लगे इसके संबंध में सभी ग्रामीणों को मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया । साथ हीं मुखिया फुल कुमारी देवी द्वारा गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर लोगों को दिखाया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, अंगद सिंह, हनुमान सिंह, मुन्ना सिंह, सरोजा देवी, शकुंतला देवी, चंदा देवी, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।