कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय NSTI (महिला), पटना द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन आमंत्रित
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला), पटना, जो कि प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), भारत सरकार के अंतर्गत संचालित है, द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्राफ्ट्समैन प्रशिक्षण योजना (CTS) के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
संस्थान फैशन डिज़ाइन एवं तकनीक तथा कॉस्मेटोलॉजी में दो एक वर्षीय CTS पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है। ये पाठ्यक्रम विशेष रूप से उन महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं जिन्होंने कम से कम कक्षा 10 उत्तीर्ण की हो। इन पाठ्यक्रमों के लिए कोई ट्यूशन शुल्क या परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, DGT एवं MSDE क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग योजना (CITS) के अंतर्गत भी आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। यह योजना औद्योगिक प्रशिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र के लिए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं राष्ट्रीय अनुदेशात्मक मीडिया संस्थान (NIMI) की आधिकारिक वेबसाइट https://nimionlineadmission.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NSTI (महिला), पटना में CTS प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://nstiwpatna.dgt.gov.in पर भी जा सकते हैं।