गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारीयों की बैठक संपन्न
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर पलामू जिले में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में प्रशासनिक/पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।इस कार्य में सभी संबंधित पदाधिकारी को अपना योगदान देने की बात कही गयी।बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि पलामू जिला मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस स्टेडियम मेदिनीनगर में आयोजित किया जाएगा जहां मुख्य अतिथि सुबह 9:05 बजे झंडोतोलन करेंगे।परेड और झांकियों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही झांकियों को आकर्षण रूप देने की बात कही।बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह के बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में पूर्वाहन 10:00 बजे,पलामू समाहरणालय में पूर्वाहन 10:20 बजे,पलामू क्लब मेदिनीनगर में पूर्वाहन 10:45 बजे और रेड क्रॉस भवन मेदिनीनगर में पूर्वाहन 11:00 बजे झंडोत्तोलन होगा।इसके बाद सभी संबंधित कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे.विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल,सामाजिक,विकास सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।गणतंत्र दिवस परेड में आई.आर.बी,जिला बल,गृह रक्षा वाहिनी,एनसीसी आदि के टुकड़ी भाग लेंगे।उन्होंने पुलिस लाइन स्टेडियम में
साफ-सफाई,रंग-रोगन,लाउडस्पीकर,पेयजल,लोगों के बैठने की व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,आमंत्रण कार्ड समेत अन्य कार्यों की जिम्मेदारी विभिन्न पदाधिकारियों को सौंपते हुए सभी कार्य तय समय पर पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया।
गणतंत्र दिवस के दिन पूरे जिले में मांस-मदिरा पर प्रतिबंध,निगम को साफ-सफाई कराने के निर्देश।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम के द्वारा शहर की विशेष साफ-सफाई की जायेगी।महापुरुषों की प्रतिमा की विशेष सफाई होगी।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर पूर्ण रूप से स्वच्छ रहे,इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिये।गणतंत्र दिवस के दिन पूरे जिले में मांस-मदिरा की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
बैठक में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,सदर अनुमंडल पदाधिकारी,अपर समाहर्ता,नजारत उप समाहर्ता,समान्य शाखा प्रभारी,विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।