किशनगंज : योजनाओं को लेकर पंचायत भवन में बैठक आयोजित
बैठक में शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायतों में गरीबी उन्मूलन, बाल संरक्षण, बाल विवाह, नशा मुक्ति आदि को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का दिशा निर्देश दिया गया
किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के मंगुरा पंचायत सरकार भवन में जीपीडीपी (ग्राम पंचायत डेवेपमेंट प्लान) के सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता को लेकर गुरुवार को हबीब वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर दिघलबैंक के बीपीआरओ सुमन सोरेन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायतों में गरीबी उन्मूलन, बाल संरक्षण, बाल विवाह, नशा मुक्ति आदि को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों को पंचायत स्तर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का चयन कर पिछड़े हुए गांव, वार्ड में योजनाओं को जीपीडीपी में शामिल करने पर सहमति बनी। बैठक में हबीब वेलफेयर ट्रस्ट के चैयरमैन शम्स अहमद, जिला कॉर्डिनेटर पंकज कुमार, मुखिया अकलेसुर रहमान, कृष्ण प्रसाद सिंह, अब्दुल मजीद, मुखिया प्रतिनिधि मेराज रजा, गणेश सिंह, पंचायत सचिव शशिकांत कुमार, जे राव आदि मौजूद थे।