किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में 10157 परीक्षार्थी देंगे इग्नू परीक्षा

01 दिसम्बर से 09 जनवरी तक चलेगी सत्रांत परीक्षा, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र-86011, मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू सत्रांत परीक्षा, 01 दिसम्बर से शुरू होगी और 09 जनवरी तक चलेगी। दोनों पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 10157 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डा. सजल प्रसाद ने बताया कि देश भर में इग्नू की परीक्षा 01 दिसम्बर से शुरू हो रही है और किशनगंज जिले में मारवाड़ी कॉलेज को एकमात्र परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट और इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन लाना वर्जित है। जांच के दौरान मोबाइल मिलने पर परीक्षार्थी को निष्कासित किया जा सकता है। डा. प्रसाद ने बताया कि वीक्षकों को भी कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जरूरी ट्रेनिंग दी गई है। इग्नू के क्षेत्रीय निर्देशक डा. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ द्वारा प्रतिनियुक्त आब्जर्वर परीक्षा अवधि में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही परीक्षा अवधि में विधि व्यवस्था के लिए अनुमण्डल दंडाधिकारी को पत्र दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button