किशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 35 लाख की ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार

कौआभिट्टा के मोहम्मद अरबाज के पास से एमडीएमए और ब्राउन शुगर जब्त

किशनगंज,28 अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि कौआभिट्टा निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद अरबाज को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के पास से 222 ग्राम एमडीएमए और 438 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इस कार्रवाई को डीएसपी साइबर, थाना प्रभारी कुर्लिकोट, पौवाखाली, सुखानी तथा तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी के दौरान आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसपी सागर कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस की टीमें अन्य संदिग्धों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

स्थानीय लोगों ने सराहा

इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए नशे के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!