देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार टक्कर एंटी करप्शन ब्यूरो जमशेदपुर के इंस्पेक्टर की पत्नी और बड़े भाई की मौत….

बुंडू थाना क्षेत्र स्थित रांची-टाटा मार्ग पर तुन्जू गांव के समीप बुधवार को एक स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई।इस घटना में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) जमशेदपुर के इंस्पेक्टर की पत्नी और बड़े भाई की मौत हो गई।जबकि इंस्पेक्टर जितेंद्र दुबे गंभीर रूप से जख्मी हैं।हादसे के बाद जितेंद्र दुबे के भाई की लाश गाड़ी में दब गई,जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकालना पड़ा।जितेंद्र दुबे को ब्रह्मानंद अस्पताल, टाटा में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर्स ने 24 घंटे की ऑब्जरवेशन में रखने के बाद ही आगे की स्थिति बताने की बात कही है।घटना सुबह की है।जितेंद्र दुबे अपनी पत्नी विमला देवी और भाई योगेद्र कुमार दुबे के साथ गोपालगंज (बिहार) से जमशेदपुर आ रहे थे।वो खुद अपनी स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहे थे।आगे की सीट पर योगेंद्र और जितेंद्र बैठे थे।जब कि

विमला देवी पीछे की सीट पर थीं।इसी बीच वे जैसे ही रांची-टाटा मार्ग पर तुन्जू गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एलपीजी लदे ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि योगेंद्र दुबे की लाश कार में दब गई,जिसे क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया।बुंडू पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।इधर, एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी भाग निकले।पुलिस ने ट्रक और स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!