अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : शराब के साथ पकड़े गए युवक को भेजा गया जेल
एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने इसके पास से कुल 220 पीस टेट्रा पैक 39.600 लीटर शराब बरामद किया था, मामले में पकड़े गए आरोपी युवक सहित तीन युवकों के विरुद्ध सदर थाने प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी
किशनगंज, 26 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के पुराना खगड़ा में एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव के द्वारा शनिवार की रात 39.600 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया युवक मो० सलमान पुराना खगड़ा का रहने है। पुलिस ने इसके पास से कुल 220 पीस टेट्रा पैक 39.600 लीटर शराब बरामद किया था।
मामले में पकड़े गए आरोपी युवक सहित तीन युवकों के विरुद्ध सदर थाने प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी। एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी इसी के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 220 पीस टेट्रा पैक 39.600 लीटर शराब बरामद किया गया है।