ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत की तरफ बढ़ रहा है एनडीए:देवेन्द्र फडणवीस।।…..

गुड्डू कुमार सिंह आरा।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार विधान सभा के होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर अप्रत्याशित सफलता हासिल करेगी और बिहार में भारी जनसमर्थन के साथ सरकार बनाएगी।वे आरा के होटल ग्रांड में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी श्री फडणवीस ने कहा कि पिछले 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कुछ सहयोगी दलों से अलग होकर चुनाव लड़ी थी जिसके कारण आशा के अनुरूप परिणाम नही मिल सके थे।अब 2020 के चुनाव में जदयू भाजपा के साथ है।ऐसे में विधानसभा के इस चुनाव में एनडीए की शानदार और ऐतिहासिक जीत होगी।उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू और लोजपा का अटूट गठबंधन है और यह गठबंधन मजबूती से विधानसभा चुनाव को लड़ेगा और जीतेगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए से कोई जाएगा नही बल्कि इसमें और कुछ दलों का जुड़ाव हो सकता है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और प्रदेश की गरीब जनता,पिछड़े और अतिपिछड़ों को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं बनाई और उसे लागू किया।परिणाम है कि आज भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों पर जनता का विश्वास बढ़ा है और भाजपा के नेतृत्व में विकास का रथ लगातार आगे बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और लोगो को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू के जंगलराज को लोगो ने देखा है और उनके नेतृत्व वाली राजद से लोगो का मोह भंग हो चुका है।लालू की पार्टी राजद अब इतिहास के पन्नो में है।रघुवंश प्रसाद सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बिहार के वरिष्ठ नेता हैं और भाजपा में आते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी।राज्य नेतृत्व उनके मामलों को देखेगा।कंगना रनौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिव सेना और उद्धव ठाकरे की सरकार मनमानी पर उतर आई है और इतिहास गवाह है कि मनमानी करने वाली सरकारों का पतन हो जाता है।पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी श्री फडणवीस के संवाददाता सम्मेलन में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी भी शामिल थे।पूर्व मुख्यमंत्री श्री फडणवीस के संवाददाता सम्मेलन की पूरी तैयारी और व्यवस्था में भाजपा के जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर और संजय सिंह की भूमिका खास रही।दोनो ही प्रवक्ताओ ने शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए श्री फडणवीस के संवाददाता सम्मेलन को आयोजित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!