किशनगंज : 30 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की होगी शुरुआत
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में आम जनमानस को जागरूक करना है और सुझाव प्राप्त करना है
किशनगंज, 27 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत सरकार का कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 15 नवंबर से 26 जनवरी तक निर्धारित है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में आम जनमानस को जागरूक करना है और सुझाव प्राप्त करना है। साथ ही, आम जनमानस का अनुभव प्राप्त करना है। इसमें रथ के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय टीम, प्रखण्ड स्तरीय टीम, पंचायत स्तरीय टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक प्रखण्ड में तीन नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम से संबंधित सम्पूर्ण गतिविधियां भारत सरकार द्वारा बनाये गये पोर्टल पर लगातार अपडेट किया जायेगा। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, जन-धन योजना, SVAMITVA, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणम, नैनो फर्टिलाइजेशन प्रोमोशन, एवम् अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी दी जायेगी। विशेष प्रचार रथ में एलईडी एवम अन्य प्रबंध किए गए हैं। पंचायत में यह रथ जाकर प्रचार करेगी। प्रचार वाहन का प्रत्येक दिन दो पंचायत भ्रमण का रोस्टर बना हुआ है। सर्वप्रथम किशनगंज प्रखंड से यात्रा की शुरुआत होगी। प्रथम पाली में किशनगंज के बेलवा पंचायत से 30 नवम्बर से रथ यात्रा की शुरुआत होगी तथा दोपहर बाद सिंघिया कुलामनी पंचायत में कार्यक्रम निर्धारित है।