स्वास्थ्य

आईएमआई 5.0 मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ आज छः गांवो मे कैम्प लगाकर किया जायेगा टीकाकरण…

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी। आईएमआई 5.0 मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के दुसरे राउण्ड के शुभारंभ पर पहला दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के बागवाँ, दुलारपुर, कुरकुरी, बडौरा, पहरपुर एवं बहादुरपुर गांव मे शिविर लगाकर टीकाकरण किया जायेगा।जानकारी देते हुए डब्ल्यूएचओ मोनिटर इन्द्रेश कुमार ने बताया कि उक्त सभी गांवो के महादलित वस्ती मे सोमवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।उन्होने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मुखियागण तथा ग्रामीणो से अपील किया है कि अभियान का हिस्सा बनकर जन जागरूकता बढाते हुए लोगो को टीका लेने के लिए प्रेरित करें।सबका सहयोग ही मिशन को सफल बना सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!