किशनगंज : शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कोचाधामन थानाध्यक्ष राम लाल भारती के नेतृत्व में मस्तान चौक पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी क्रम में तीन मोटरसाईकिल किशनगंज की तरफ से काफी तेजी से आ रही थी जिसको रोका गया। संदेह होने पर तीनों मोटरसाईकिल की बारी-बारी से तलाशी ली गई तो तीनों मोटरसायकल से कुल 54.585 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया
किशनगंज, 09 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मस्तान चौक से अवैध विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोचाधामन पुलिस को तीन मोटरसाईकिल से शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कोचाधामन थानाध्यक्ष राम लाल भारती के नेतृत्व में मस्तान चौक पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी क्रम में तीन मोटरसाईकिल किशनगंज की तरफ से काफी तेजी से आ रही थी जिसको रोका गया। संदेह होने पर तीनों मोटरसाईकिल की बारी-बारी से तलाशी ली गई तो तीनों मोटरसायकल से कुल 54.585 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए लोगो में पूर्णिया निवासी अभिषेक कुमार, अफरोज आलम व अमन कुमार शामिल है। वहीं पकड़ाये तीनों मोटरसाईकिल की पड़ताल की गई जिसमें से दो मोटरसाईकिल चोरी का पाया गया। मंगलवार शाम प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई।