अररिया : पलासी प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रताव
11 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख को आवेदन देकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की, पलासी में 18 जनवरी को होगा विशेष बैठक

अररिया, 09 जनवरी (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रमुख चिंता देवी के खिलाफ असंतुष्ट ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लगाया हैं। पंचायत समिति सदसयो द्वारा सौपे गए आवेदन में कहा है कि आपके द्वारा पंचायत समिति योजनाओँ में पारदर्शिता नही बरती जा रही हैं। किसी पंचायत में बहुत अधिक योजना ली गयी है जबकि कुछ पंचायतो एक दो ही योजना ली गयी हैं। आवेदन में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा है कि पंचायत की समस्याओं के निदान के लिये आपसे चर्चा के लिये आग्रह की जाती हैं। जिसे आपके द्वारा सिरे से नकार दिया जाता हैं। जिस से हमारे क्षेत्र की समस्या का समाधान नही हो पाता हैं। जिस कारण आपकी मोनोपोली व सदस्यों के साथ किये जा रहे भेदभाव के कारण अविश्वास खो चुके है। जिस कारण पंचायत समिति सदस्यों ने बिहार राज्य अधिनियम की सुसंगत धारा 44 (3) के तहत आपके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए विशेष बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं। प्रमुख के ऊपर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन में पंचायत समियी सदस्य खुश्बू शिवानी, संगीता झा, तीर्थनंद मंडल, त्रिवेणी यादव, रिजवान, सिंघेस्वर, मनोज कुमार मंडल,मोहन सरदार,त्रिलोचन प्रसाद साह, रंजीत सिंह, ताहिर के हस्ताक्षर शामिल हैं। इधर प्रखंड प्रमुख चिंता देवी ने आने ऊपर लगे सभी आरोपो को बेबुनियाद बताया हैं साथ ही साथ उन्होंने 18 जनवरी को पंचायत समिति की बिशेष बैठक बुलाने का तिथि निर्धारित करते हुए आवेदन प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन की प्रतिलिपी हस्तगत कराया हैं। इधर प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ने भी आवेदन देने की पुष्टि की हैं।