किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित होने 17 परिजनों की टोली शांतिकुंज हरिद्वार रवाना

वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्यामानंद झा एवं अधिवक्ता कमलेश कुमार ने स्टेशन पहुंचकर रॉली मॉली से सम्मानित कर भावभीनी विदाई देते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी

किशनगंज, 09 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अररिया सोहन्दर हाट प्रखंड पलासी की पावन धरती पर गायत्री शक्तिपीठ का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा एवं 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह विराट संस्कार महोत्सव 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2023 तक की जोरदार तैयारी चल रही है। इस महती आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्य को संपन्न करने हेतु धर्मनाथ झा के संरक्षण में 17 परिजनों की टोली पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित होने हेतु ब्रह्म वर्चस्व शांतिकुंज हरिद्वार शनिवार को किशनगंज स्टेशन से प्रस्थान किया। इस पुनीत अवसर पर वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्यामानंद झा एवं अधिवक्ता कमलेश कुमार ने स्टेशन पहुंचकर रॉली मॉली से सम्मानित कर भावभीनी विदाई देते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी। शांतिकुंज ऊर्जा केंद्र के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए श्यामानंद झा ने कहा आप सब परिजन जीवन दर्शन प्राप्त करने वहां जा रहे हैं इसलिए वहां की सारी गतिविधियां में भाग लेकर अपना व्यक्तित्व परिष्कार करेंगे तथा उस परिसर से अन्यत्र कहीं भी नहीं जायेंगे। क्योंकि अन्यत्र वातावरण में जाकर जीवन ऊर्जा का क्षरण हो जाएगा। अपना लक्ष्य लगन और उत्साह के साथ पुरुषार्थ पूर्वक करते हुए शक्ति कलश लेकर वहां से यज्ञ स्थल अपने क्षेत्र में आ जाएंगे। सत्र में भाग लेने वाले मुख्य परिजन विकास जायसवाल, दीपक जायसवाल, धर्मनाथ मंडल, राजेंद्र प्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, आनंदी यादव, घनेश्वर मंडल, भूतनाथ मंडल, राजेंद्र मंडल, गंगाधर मंडल, लाडली केसरी, कुंदन केसरी, राजू मंडल, लक्ष्मी प्रसाद मंडल, भोला मंडल, रेशम लाल, बबीता देवी, रानी देवी आदि का भावभीनी, विदाई देकर गाड़ी से प्रस्थान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!