District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान में पुलिस ने 152 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार, बंगाल से सहरसा ले जाया जा रहा था शराब।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे समकालीन अभियान में पुलिस ने बंगाल से सहरसा जा रही बिदेशी शराब को बीते रात्रि जप्त किया है। मस्तान चौक पर चेकिंग करते समय किशनगंज की तरफ से आ रही एक काला रंग का महिन्द्रा कम्पनी का टेम्पू, जिसका इंजन नं०-R6B2744651 को रूकने का इशारा किया, तो टेम्पू चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से टेम्पू चालक को पीछा कर पकड़ लिया गया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम संजीत शर्मा, पिता-दिनेश शर्मा एवं नीरज सादा, पिता-लक्ष्मी सादा शर्मा, दोनों सा०+थाना-सोर बाजार, जिला-सहरसा बताया गया। तत्पश्चात उक्त वाहन की तलाशी लेने पर विदेशी शराब का बोतल लोड किया हुआ पाया गया। तत्पश्चात टेम्पू में लदे शराब के बोतलों को उतारा गया तो स्पेशल व्हिस्की कंपनी का विदेशी शराब का 750 एम०एल० वाला 12 बोतल से 09 लीटर एवं 375 एम०एल० वाला 382 बोतल से 143.250 लीटर कुल विदेशी शराब-152.250 लीटर पाया गया। कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि ये विदेशी शराब को पश्चिम बंगाल के दालखोला से सहरसा ले जा रहे थे। पकड़ाये व्यक्ति को शराब सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं०-133/22, दिनांक-21.05.2022, धारा-420 भा०द०वि० एवं 30(ए)/32/41/47 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button