किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने गुरुवार को नवनिर्मित महिला थाना, एससी/एसटी थाना के भवन व सदर थाना का निरीक्षण किया। एसपी सबसे पहले नए महिला थाना भवन के परिसर पहुंचे। वहां संवेदक से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी ली। एसपी ने थाने के विभिन्न कमरों का मुआयना किया। महिला थाना व एससी/एसटी थाना भवन जाने वाली सड़क के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद एसपी सदर थाना पहुंचे। एसपी ने थाना के दस्तावेज के रखरखाव का जायजा लिया एवं विशेष रूप से कांडो की समीक्षा की। जिसमे बारी बारी से केस के अनुसंधानकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों की जानकारी ली। कौन कौन ड्यूटी पर हैं यह भी जानकारी ली गई एवं संचिकाओं को मंगवाकर जांच किया।
