District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी ने वर्ष 2010 से लंबित संगीन आपराधिक मामले की रचना भवन में जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर से साथ बैठक कर की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने मंगलवार को रचना भवन में डीएसपी एवं जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थाना व ओपी अध्यक्षों के साथ बैठकर कर वर्ष 2010 से लंबित संगीन आपराधिक मामले की समीक्षा की।समीक्षा बैठक में सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने थाने का प्रोग्रेस रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कुछ थानों की रिपोर्ट में कुछ कमी पाई गई, जिसको लेकर एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों को समय पर निष्पादित करें, अगली बार बख्शा नहीं जाएगा। रिपोर्ट में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।वहीं इस बैठक में एक-एक कर थानाध्यक्ष के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से 2010 से लेकर अबतक के गंभीर कांडों का निष्पादित आंकड़ों के साथ पेंडिग आकड़ों को भी प्रस्तुत गया। शराब कांडों की जनवरी से लेकर अब तक के सभी थानों के द्वारा जब्ती व गिरफ्तारी के साथ शराब कांडों के निष्पादित पर विशेष चर्चा की गई और एसपी के द्वारा शराब कांडों मे फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया और अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब तस्करों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बैठक में जमीन विवाद के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए कांडों के निष्पादन को लेकर विशेष चर्चा कर थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए और जमीन विवाद से संबंधित कांडों का जल्द निष्पादन करने की बात कही। जनवरी से लेकर अबतक की गई कुल गिरफ्तारी के साथ थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा निकलने वाली गश्ती की टाइमिग को भी लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई। इस दौरान लगभग सभी थानों के द्वारा गश्ती की टाइमिग रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। एसपी ने थाना क्षेत्र में गश्ती पर विशेष नजर के साथ बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को समय से सभी पुराने कांडों का निष्पादन का निर्देश दिया। इस बैठक में हेड क्वार्टर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!