District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर पुलिस ने 4 बड़े कार्टून से 646 पीस कोडीन कफसिर्फ किया बरामद।

नशे के सौदागरों के खिलाफ किशनगंज पुलिस का प्रहार जारी है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के पुरबपाली जीप स्टैंड में लगी यात्री परिवहन जीप से 4 बड़े कार्टन से 646 पीस कोडीन कफसिर्फ को सदर पुलिस ने बरामद किया है। गौरतलब हो की किशनगंज पुलिस के द्वारा नशे एवं नशे के सौदागरों के खिलाफ पूर्णरूप से हर प्रकार के नशे के उन्मूलन हेतु अभियान जारी है इसी क्रम में शनिवार करीब 3 बजे सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को गुप्त सूचना मिली की पुराबपॉली जीप स्टैंड से एक सवारी वाहन के ऊपर चार कार्टून कोडीनयुक्त कफसिर्फ गौवालपोखर ले जाया जा रहा है। जैसे ही सूचना मिली थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने अपने सहियोगी एएसआई संजय कुमार यादव को सूचना पर अमल कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसपर एएसआई संजय कुमार यादव अमल करते हुए फौरन जीप स्टैंड पहुचे और त्वरित कर्रवाई करते हुए सवारी जीप के ऊपर से चार कार्टून कोडीनयुक्त कफसिर्फ को बरामद किया। हाल के दिनों में किशनगंज पुलिस को गांजा, शराब, स्मैक एवं कोडीन युक्त कफसिर्फ को भारी मात्रा में बरामद करने में सफलता मिली है थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव सक्रिय भूमिका निभा रहे है। इस पूरे अभियान का निर्देशन पुलिस कप्तान डॉ० इनामुल हक मेगनु के द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!