किशनगंज : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा राशि दो लाख रूपये का भुगतान..

किशनगंज/धर्मेंद्र सिंह, आज दिनांक 17.09.2019 को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) चकला हलीम चौक संचालिका लवली कुमारी, बीसी जोरो मास के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा राशि ₹2,00000 (दो लाख) रूपये का भुगतान लाभुक दीना महतो को किया।आपको बताते चलेकि चकला पंचायत निवासी, वार्ड नंo-15 लाभुक दीना महतो की पत्नी दिनांक-11.04.2019 को देहांत हो गया था।उक्त महिला स्वo सोनामणी देवी ने उक्त ग्राहक सेवा केंद्र से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाई हुई थी।इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के बीसी जोरो मास पटना सर्कल हेड विरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा उक्त लाभुक को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया।मौके पे मौजूद किशोर कुमार मैनेजर एफआईबीसी, अनित कुमार झा जोरो मास असिस्टेंट आपरेशन मैनेजर, अनिल कुमार पंडित क्षेत्रीय समन्वयक किशनगंज, अम्बिका प्रसाद शाखा प्रबंधक पी.पी. किशनगंज, मनोज कुमार तिवारी, एलडीएम किशनगंज, ग्राहक सेवा केंद्र हलीम चौक किशनगंज की संचालिका लवली कुमारी, अब्बास आलम वार्ड मेम्बर 15 पंचायत चकला आदि उपस्थित थे।