किशनगंज : जदयू पदाधिकारीयों ने मनाया काला दिवस
सभी ने बांह में काली पट्टी बांधकर काला झंडा लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया

किशनगंज, 19 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को नगर पंचायत बहादुरगंज में जाति आधारित गणना के विरोध में भाजपा का पोल खोल अभियान के तहत जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सदस्य फिरोज अंजुम की आवास पर बहादुरगंज जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान की अध्यक्षता में काला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने बांह में काली पट्टी बांधकर काला झंडा लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया। इस मौके पर जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य फिरोज अंजुम, जिला उपाध्यक्ष परवेज अख्तर, जिला महासचिव डा० नजीरुल इस्लाम, जिला सचिव मुजफ्फर आलम, जिला महासचिव फातिमा बेगम, रानी मंडल, हरिहर पासवान, बंटी सिन्हा, मुमताज आलम, नसीम अख्तर, आरिफ आलम, अनिसुर रहमान एवं दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।किशनगंज जाति आधारित गणना के विरोधी में भाजपा का पोल खोल अभियान के तहत बांह में काला पट्टी बांध कर जदयू जिला कार्यकारिणी सदस्य मो० नूरुल इस्लाम ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
किशनगंज अपने घर के छत पर जाति आधारित गणना के विरोधी में भाजपा का पोल खोल अभियान के तहत सर और बांह में काला पट्टी काला झंडा बांध कर जदयू ज़िला महासचिव डा० नजीरुल इस्लाम ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।