एसपी ने किया थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों पर कारवाई, ब्रह्मपुर थाना के कई पुलिस कर्मी लिए गये हिरासत मे।….

गुड्डू कुमार सिंह :-बक्सर : राज्य में शराब के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक को लेकर नीतीश सरकार लगातार बड़े-बड़े दावें करती है, जिसे मुकाम पर पहुंचाने का जिम्मा राज्य की पुलिस को दी गई है। जब राज्य की पुलिस पर ही शराब की तस्करी का आरोप लगे तो मुहिम को अमलीजामा पहनायेगा कौन यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार जिले के ब्रह्मपुर थाने में तैनात थानाध्यक्ष समेत कई स्टाफ थाने से ही शराब बेच रहे थे। इसकी भनक जब पुलिस के आलाधिकारियों को लगी तो सोमवार की रात को वो थाने पहुंचे। उन्होंने शराब के स्टाक का मिलान कराया, जो कुछ दिन पहले ब्रह्मपुर थाने की पुलिस द्वारा जब्त की गई थी। इस मिलान में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद एसपी मनीष कुमार के आदेश पर थानाध्यक्ष और मुंशी सहित थाने के कई स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।बताया गया कि ब्रह्मपुर थाने ने पिछले दिनों शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा था। लेकिन कंटेनर से बरामद शराब की जब्ती सूची बनाने के दौरान मौके पर थाने के पुलिसकर्मियों ने खेल कर दिया। उन्होंने सूची में जब्त शराब की मात्रा कम दिखाई और करीब 500 पैक शराब थाने में ही अलग रख दी।इसके बाद पुलिस द्वारा थाने से ही इस जब्त शराब का इस्तेमाल बेचने और पीने में किया जाने लगा। इस बीच किसी ने इसकी सूचना एसपी मनीष कुमार को दे दी। उन्होंने तत्काल कृष्णाब्रह्म और नावानगर थाने के स्टाफ को बुलाकर शराब के स्टॉक का मिलान शुरू कराया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान ब्रह्मपुर थाने के स्टाफ को जांच से दूर रखा गया। स्टाक का मिलान मंगलवार की भोर तक चला। इस दौरान डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी भी थाने में पहुंचे।पूरी रात गिनती के बाद सामने आया कि थाने में जब्ती सूची से अधिक शराब रखी गई है। इसके बाद थानाध्यक्ष सहित अन्य स्टाफ पर प्राथमिकी करते हुए कई को हिरासत में लिया गया है। अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी समेत कुल 5 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले में चर्चा का विषय बन गया है। तमाम थानेदार अपने कार्य को लेकर सख्ती बरतने लगे हैं। एसपी ने कहा कि शराब को इधर-उधर करने के मालमे में कार्रवाई की गई है।