किशनगंज को मिला एक यूनिट B टाईप जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र
ज़िले में बुनियादी ढांचे का विकास यथा सड़क एंव पुल, स्वास्थ्य सुविधा, पंचायत सरकार भवन, स्ट्रीट लाइट्स, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन आदि के सुधार में प्रशासन अथक प्रयास कर रही है जो ज़िले को प्रगति और अवसर के केंद्र में बदल रही है
किशनगंज, 02 सितंबर, (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के नेतृत्व में जिला प्रशासन ज़िले में आधारभूत संरचना के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। ज़िले में बुनियादी ढांचे का विकास यथा सड़क एंव पुल, स्वास्थ्य सुविधा, पंचायत सरकार भवन, स्ट्रीट लाइट्स, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन आदि के सुधार में प्रशासन अथक प्रयास कर रही है जो ज़िले को प्रगति और अवसर के केंद्र में बदल रही है। आधारभूत संरचना का विकास न केवल भौतिक परिदृश्य को बेहतर बनाता है बल्कि आम नागरिकों के जीवन को भी गहराई से प्रभावित करता है। उक्त के परिपेक्ष्य में किशनगंज में एक यूनिट B टाइप जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग (बीसीडी), भवन प्रमंडल किशनगंज द्वारा लगभग सात करोड़ राशि की लागत से पूर्ण कर लिया गया है। उक्त भवन BCD द्वारा अंचलाधिकारी, किशनगंज को हस्तांतरित कर दिया गया है। उक्त भवन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य ज़िला में बाढ़ के समस्या से छुटकारा पाना और SDRF के जवानों को गुणवत्ता पूर्ण ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। ज्ञात हो की किशनगंज ज़िला बिहार के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक है। हर साल किशनगंज में बाढ़ आने की वजह से फसल, मवेशी एंव जान–माल आदि की बहुत क्षति होती है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन समावेशी विकास के लिए कटिबद्ध है और जिलावासियों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत है।