*जादू टोना के चक्कर में हुई हत्या के अभियुक्त को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।।….*
गुड्डू कुमार सिंह/देर रात्रि लगभग 11:00 बजे के करीब सदर अनुमंडल अंतर्गत पवना थाना के खनेट गांव के मुस टोली से सूचना प्राप्त होती है कि मारपीट हुई है ।उसके बाद तत्काल थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि मुस्टोली के रहने वाले कृष्णा जिनकी उम्र लगभग 35 साल के आसपास है काफी बीमार चल रहे थे।
और बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई थी।…
उसके बाद कृष्णा मुसहर के परिजनों द्वारा बगल के रहने वाले पति मुसहर के ऊपर आरोप लगाया गया कि यह जादू टोना करके कृष्ण की जान ले लिए इसके बाद कृष्ण के परिजन ने पति मुसहर के ऊपर लाठी डंडे से मारपीट चालू कर दिया जिससे लगभग 75 साल की उम्र के पति मुसहर की चोट लगने से बाद में मृत्यु हो गईं।
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।तथा वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है ।इस घटना में शामिल अभियुक्त घर से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।अभियुक्त का नाम ललन मुसहर है।