अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : जुआ खेलने व शराब पीने के आरोप में पांच को किया गया गिरफ्तार
अभियान में पुलिस ने तीन युवकों को बस स्टैंड के पीछे से जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें गोलू मंडल, तेज साह व रंजीत को गिरफ्तार किया गया है
किशनगंज, 06 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस के द्वारा मंगलवार की देर शाम जुआ खेलने व शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में पुलिस ने तीन युवकों को बस स्टैंड के पीछे से जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें गोलू मंडल, तेज साह व रंजीत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उक्त स्थल में अवैध रूप से जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस स्टैंड के पास छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 2310 रुपये भी बरामद किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग मौके से फरार हो गए। वही शराब पीने के आरोप में दो युवकों को पकड़ा गया है।पुलिस ने इनके पास से शराब भी बरामद किया है।