District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खगड़ा स्तिथ अनुमंडल कार्यालय परिसर में डीएम के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

तमाम व्यस्तताओं के बीच लोग पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भूलते जा रहे हैं, जबकि यह मामला हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है: तुषार सिंगला

किशनगंज, 06 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला दंडाधिकारी, तुषार सिंगला के द्वारा खगड़ा स्थित संयुक्त अनुमंडल कार्यालय का बुधवार को भ्रमण किया गया है। भ्रमण के क्रम में डीएम के द्वारा संयुक्त अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिला दंडाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बीच लोग पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भूलते जा रहे हैं, जबकि यह मामला हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है। ऐसे में लोगों को उनके कर्त्तव्यों की याद दिलाने के लिए जागरूकता अभियान की अत्यंत आवश्यकता है। आज जरूरत है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और सभी प्रकार के प्रदूषण जिसमें वायु, जल, मृदा और ध्वनि प्रदूषण शामिल हैं, की रोकथाम के प्रति जागरूक बनें। डीएम ने एक महोगनी का पौधा लगाते हुए लोगो से एक पेड़ अवश्य लगाने और उसके संरक्षण की अपील किया। इस अवसर पर एडीएम (राजस्व) अनुज कुमार और एसडीएम लतीफुर्रहमान ने भी एक पौधा लगाते हुए कहा कि पौधा लगाने के साथ प्रतिदिन उसका पोषण आवश्यक है। हमारे जीवन में पेड़ पौधे अत्यधिक महत्व रखते है। पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी तथा अनुमंडल प्रशासन के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button