किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बारिश की वजह से एक दुल्हन की नाव से की गई विदाई

दरअसल, दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत अंर्तगत कनकई पर बना चचरी पुल रविवार की शाम नदी के तेज बहाव में टूटकर ध्वस्त हो गया था। पलसा घाट और सिंघीमारी क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाले हवाकोल स्थित पलसा घाट पर बने चचरी पुल के ध्वस्त होने से यातायात बाधित हो गया है

किशनगंज, 27 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में बारिश की वजह से एक दुल्हन की नाव से विदाई की गई। बुधवार को भारी बारिश की वजह से कनकई नदी उफान पर थी। इससे घाट पर बना चर्चरी पुल भी बह गया। इसकी वजह से पलसा घाट आवाजाही बंद थी। इस दौरान नावों पर भी रोक थी। बुधवार को पानी उतरा तो लड़की की विदाई हुई। बारातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन नाव में बैठकर घर तक पहुंचे। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया है। मामला दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत के कनकई के पलसा घाट का है। मंगलवार देर शाम सिंघीमारी गांव से एक बारात नदी पार कर बलवाडांगी गांव पहुंची थी। रात में शादी की सभी रस्में पूरी हुई। इसके बाद बुधवार सुबह विदाई के समय झमाझम बारिश शुरू हो गई।सुबह से नेपाल के तराई क्षेत्रों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश होने से कनकई नदी एक बार फिर उफना गई। इससे पलसा घाट पर नदी में नाव का परिचालन बंद करना पड़ा। बारिश बंद होने के घंटों इंतजार के बाद दोपहर 1 बजे के करीब किसी तरह नाव का परिचालन शुरू किया गया। अन्य सवारियों और बारात के साथ नए जोड़े ने नाव पर बैठकर नदी पार कर सिंघीमारी पहुंची। दरअसल, दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सिंघीमारी पंचायत अंर्तगत कनकई पर बना चचरी पुल रविवार की शाम नदी के तेज बहाव में टूटकर ध्वस्त हो गया था। पलसा घाट और सिंघीमारी क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाले हवाकोल स्थित पलसा घाट पर बने चचरी पुल के ध्वस्त होने से यातायात बाधित हो गया है। लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। इस के बाद नाव के माध्यम से आवाजाही कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button